Thursday, March 26, 2009

२००९ के लोकसभा चुनावों में जनमाध्यम शोध संस्थान की टीम के द्वारा सामाजिक
और राजनितिक विश्लेषण किया जा रहा है। अख़बारों में शोध रपट प्रकाशित कर
जनमाध्यम शोध संस्थान सामाजिक-राजनितिक-सांस्कृतिक-आर्थिक मुद्दों पर मुखर
होकर जनता की हकीकत और सच्चाई को वास्तविक विकाश के पैमाने पर तौल रहा भावी जन आधारित समतामूलक विकास का मापदंड और एक स्वस्थ राजनीती की
शुरूआत झारखण्ड में भी हो सके, इसके लिए जनमाध्यम लोगो को राज्य की जमीनी सच्चाईयों से अवगत कराने के प्रयास में दिन रात लगा है.

No comments:

Post a Comment